टिड्डी दल के खिलाफ भारत-पाक का जॉइंट ऑपरेशन:इस साल ईरान और अफगानिस्तान से नहीं आएंगी टिड्डियां, भारत-पाकिस्तान ने मिलकर करोड़ों अंडे नष्ट किए; UN ने की तारीफ
इस साल भारत में टिड्डियों का आक्रमण नहीं होगा। ईरान-पाकिस्तान के रास्ते आकर हमारी फसलों को चट करने वाली टिडि्डयां इस साल बड़े पैमाने पर पनप नहीं सकी हैं। यह सब भारत-पाकिस्तान की साझा कोशिशों से संभव हो पाया है।
टिड्डियों के हमले पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र (UN) की खाद्य एवं कृषि संस्था के वरिष्ठ लोकस्ट फोरकास्टिंग ऑफिसर कीथ क्रेसमान ने भारत-पाकिस्तान के जॉइंट ऑपरेशन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल भारत और पाकिस्तान ने 50 करोड़ से अधिक टिडि्डयों का आक्रमण झेला था, लेकिन इस बार दोनों देशों ने मिलकर टिड्डियों के आतंक को नाकाम कर दिया है।
किसानों को होगा फायदाकीथ क्रेसमान ने कहा, 'ये बात कम ही लोग जानते हैं, कि भारत और पाकिस्तान के सरकारी लोकस्ट मॉनिटरिंग संस्थाओं ने मिलकर इतना बढ़िया काम किया है कि आज किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे अच्छी फसल की उम्मीद कर सक...










