किले पर होनी है तमिल मूवी पुन्नियिन सेलेवन की शूटिंग:ग्वालियर में राजा-महाराजा की थीम पर बन रही है यह फिल्म, एश्वर्या राय भी दिखेंगी; घोड़ों की फौज देखकर चौक पड़े लोग
ग्वालियर की सड़कों पर घोड़ों की फौज निकलते देख ग्वालियर के लोग चौक पड़े। एक बार को लगा जैसे फिर से राजा-महाराजा के युग में पहुंच गए हों। फिर लगा कि पुलिस या BSF का कोई दल प्रैक्टिस पर निकला होगा, लेकिन कुछ देर बाद पता लगा कि यह कोई पुलिस के घोड़े नहीं, बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए साउथ इंडिया से ग्वालियर के लिए आए हैं। ये घोड़े दक्षिण भारत से 5 मिनी ट्रक से लाए गए थे।
मद्रास टॉकीज प्रोडेक्शन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' की शूटिंग ग्वालियर किले पर होनी है। इसके डायरेक्टर मणिरत्नम हैं। यह शूटिंग 22 अगस्त से होनी है। इसमें मुख्य किरदार एश्वर्या राय बच्चन, चिय्याम विक्रम, विजय सेतुपति निभा रहे हैं। एश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को ही दतिया पहुंची थीं, यहां से ओरछा निकल गई थीं। ग्वालियर की सड़कों पर शुक्रवार को 18 खूबसूरत घोड़ों की फौज को निकलता देख शहर के लोग चौंक गए। घोड़ों के ऊपर बैठे घुड़सवारो...










