शेयर मार्केट LIVE:सेंसेक्स रिकॉर्ड 47 हजार के पार खुला, बर्गर किंग का शेयर दूसरे दिन भी लोअर सर्किट पर
भारी विदेशी निवेश के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड 47,026.02 के स्तर पर खुला। इंडेक्स फिलहाल 206.13 अंक नीचे 46,684.21 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी 63 अंक नीचे 13,677.70 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बर्गर किंग का शेयर लोअर सर्किट पर करीब 10% नीचे 161.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
स्टॉक्स अपडेट
बैंकिंग सेक्टर और बड़ी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 379 अंक नीचे 30,467.70 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। ONGC, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों 2-2% की गिरावट है। वहीं, HCL टेक और इंफोसिस के शेयरों में 2-2% की बढ़त है। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 184.12 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
बाजार में विदेशी निवेश
शेयर बाजार में इस साल विद...