MP अनलॉक लेकिन शर्ताें के साथ:भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन, फल-सब्जी और किराना दिन भर मिलेगा; इंदौर में शादी पर रोक जारी, धर्मस्थल भी बंद रहेंगे, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को अनलॉक की राज्यस्तरीय गाइडलाइन भेज दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छूट दी जा रही है। अगर कहीं संक्रमण बढ़ेगा, तो प्रशासन दोबारा सख्ती का निर्णय ले सकता है।
राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। रोजाना रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी। इंदौर में किराना दुकानें दाेपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। यहां शादी की मंजूरी नहीं मिलेगी, मंदिर-मस्जिद भी बंद रहेंगे। साथ ही शनिवार-रविवार को लॉकडाउन रहेगा। ग्वालियर में दो शिफ्टों में बाजार खुलेंगे।
इस बीच सागर जिले में 4 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। ये निर्णय सोमवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। ...










