भारत को तपाएगी पाकिस्तान से आ रही हीटवेव:पड़ोसी देश से आ रहे गर्म हवा के थपेड़े; राजस्थान, मध्यप्रदेश, UP समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को लू का अलर्ट
गर्मी इस साल तीखे तेवर दिखा सकती है। मार्च में ही देशभर के कई राज्यों में मई जैसी तपिश पड़ रही है। हीटवेव विशेषज्ञ और वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि इस तरह की गर्म हवाएं पाकिस्तान में भी देखी जा रही हैं। पाकिस्तान में भी कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ये हीटवेव ही राजस्थान के रास्ते भारत के मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रही है।
इंडियन मीटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भी अप्रैल से जून के बीच तेज गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। IMD ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, UP समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों दिल्ली में तापमान ने 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को दिल्ली में पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस था, जो 76 साल में देखने को नहीं मिला। IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंज...