दूसरा डोज, नई डेटलाइन हर रोज?:कोवीशील्ड का दूसरा डोज कितने दिन में लगना जरूरी? इंदौर में अधिकतम 56 तो उज्जैन-रीवा में 60 दिन बताए; सरकारी वेबसाइट पर भी दो जवाब
वैक्सीनेशन की कमी के बाद पहला डोज लगवा चुके लोगों के दूसरे डोज को लेकर टाइमिंग बढ़ाए की चर्चाओं से पसोपेश बढ़ गया है। दिल्ली से देहात तक यही हाल है। केंद्र सरकार की वेबसाइट ही दो तरह के जवाब दे रही है, तो अंचल तक अफसरों भी अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। केंद्र सरकार की वेबसाइट पर सवाल-जवाब फॉर्मेट आज तक बदला नहीं गया है।
https://www.mygov.in/covid-19 पर आज भी 28 दिन का अंतराल ही रखना बता रहा है, जबकि दूसरी जगह कहा गया है कि ‘यह सलाह दी जाती है कि कोवैक्सिन की दूसरी डोज, पहली डोज के 4 से 6 सप्ताह के अंतराल पर ली जानी चाहिए। कोवीशील्ड के लिए यह अंतराल 4 से 8 सप्ताह करने की सलाह दी जाती है। हालांकि 6-8 सप्ताह के अंतराल से सुरक्षा बढ़ जाती है। आप अपने सुविधा के अनुसार दूसरे डोज की दिन चुन सकते हैं। दरअसल, वेबसाइट के मुख्य पेज से शुरुआती डेटा को वेबसाइट से नहीं हटाने से यह दुविधा पैदा हो रही...










