ब्लैक फंगस का कहर:गंजबासौदा के युवक की ब्लैक फंगस से भोपाल जाते समय मौत
जिले में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। विदिशा जिले के 3 तीन लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है। गंजबासौदा के एक युवक को बुधवार को भोपाल रेफर किया गया था। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मरीजों को भोपाल के हमीदिया के म्यूकर वार्ड में बेड भी नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से मरीज परेशान हो रहे हैं।
सिरोंज के एक मरीज ने भोपाल में जांच कराई तो ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। मरीज के परिजनों का कहना है कि दो दिन हो गए लेकिन हमीदिया हास्पिटल में बेड नहीं मिलने की वजह से इलाज शुरू नहीं हो पाया है। विदिशा में तीन मरीज जिला अस्पताल में आए थे। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का एक भी मरीज नहीं मिला है।
भोपाल कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक फंगस के संक्रमण के लक...










