सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में सामने आया ऐसा बड़ा अपडेट
राजधानी के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में अनुसंधान पूरा कर चालान पेश करने के लिए एनआइए ने विशेष अदालत से 90 दिन का समय मांगा। इस बारे में एनआइए के प्रार्थना पत्र पर एनआइए मामलों की विशेष अदालत एक मार्च को सुनवाई करेगी। इस बीच कोर्ट ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी बढा दी।
5 दिसंबर 2023 को हुई थी हत्या
एनआइए ने अनुसंधान बाकी होने का हवाला देकर कोर्ट से चालान पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया। गोगामेडी व नवीन शेखावत की 5 दिसंबर 2023 को श्याम नगर थाना इलाके में हत्या हुई। पुलिस ने इस मामले में नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया, जबकि रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र मेघवाल व अन्य फरार हैं। इस मामले में पहले पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआइए ने 11 दिसंबर को इसे अपने पास ल...










