मध्यप्रदेश का मौसम इन दिनों नरम गरम बना हुआ है। कहीं बादल छाए हुए हैं और बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं तो कुछ हिस्सों में सूरज की तेज तपन ने तापमान को बढ़ा दिया है। हालात ये हैं कि फरवरी का महीना बीतने को है लेकिन सर्दी अभी पूरी तरह से नहीं गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने 24 फरवरी से फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत दिए हैं जिससे मौसम के एक बार फिर बदलाव के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश/बिजली का अलर्ट
– रीवा और चंबल संभाग के जिलों में, पन्ना, छतरपु, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
– चंबल संभाग के जिलों के साथ रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में गरज चमक/वज्रपात के साथ झंझावात की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 फरवरी को आ रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
IMD ने जानकारी दी है कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ हवाओं के बीच एक ट्रफ़ लाइन के रूप में मौजूद है जबकि चक्रवातीय परिसंचरण उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है जो पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में नमी ला रहा है, मौसम विभाग ने बताया कि एक ट्रफ़ लाइन दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक मौजूद है जो मौसम को प्रभावित कर रही है, IMD ने 24 फरवरी की रात से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है।