Saturday, September 27

रोलिंग मिल में अचानक पड़ा छापा, 5 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी, खुले बड़े राज….

राजधानी में गोविंदपुरा स्थित रोलिंग मिल पर सेन्ट्रल जीएसटी की निवारक शाखा ने छापा (Central GST raid) मारकर 5 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी उजागर की है। विभाग ने संबंधित मिलर्स का रजिस्ट्रेशन अभी निलंबित किया है। यदि एक सप्ताह के भीतर टैक्स जमा नहीं किया तो मिलर्स का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

महीनों से नहीं किया रिटर्न फाइल

जांच में सामने आया कि लंबे समय से बिना जीएसटी के भुगतान करके माल बाहर भेजा जा रहा था। सेन्ट्रल जीएसटी के मुख्य आयुक्त सीपी गोयल के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में सामने आया कि रोलिंग मिल के संचालक द्वारा कई महीनों से रिटर्न फाइल नहीं किया जा रहा था जबकि मिल में उत्पादन चालू था और बिना बिल के माल की सप्लाई की जा रही थी। अधिकारियों ने जांच करने के बाद सभी दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है।