गैस की गंध आने पर माचिस की जलती तीली फेंकी तो भभका हैडपंप; एक्सपर्ट बाेले- बारिश में कार्बन कणों की अधिकता है कारण
                    जिले के बंडा से करीब 7 किमी दूर स्थित ग्राम जगथर में हैंडपंप से गैस निकलने और उसमें आग लगने का मामला सामने आया है। हैंडपंप में आग लगी देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, जगथर गांव में मंदिर के सामने करीब 10 साल पहले हैंडपंप लगा था। आज सुबह ग्रामीण हैंडपंप के पास पहुंचे, तो उन्हें गैस की गंध आई। संदेह होने पर उन्होंने माचिस की तीली जलाकर हैंडपंप पर फेंकी, तो उसमें आग लग गई। हैंडपंप में आग लगने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणोंं को हैंडपंप से दूर रहने की सलाह दी है।
भूगर्भशास्त्री ने बताया कारणभूगर्भशास्त्री प्रोफेसर पीके कठल ने बताया कि जमीन के नीचे विंध्यन शैल होते हैं। उनमें कार्बन के कणों की अधिकता है, जो पानी के संपर्क में आने से मिथेन गैस में बदल जाते हैं। इसके बाद ...                
                
            









