Wednesday, September 24

संदिग्ध हालातों में नीचे गिरा युवक:आरओबी से नीचे गिरा युवक, सिर फटने से मौत

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खरी फाटक रेलवे ओवर ब्रिज से गुरुवार की शाम को एक युवक संदिग्ध हालातों में नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। आरओबी की काफी ऊंचाई से नीचे गिरने से युवक का सिर फट गया था। इस घटना के समय युवक की बाइक ओवर ब्रिज पर पड़ी हुई थी, युवक की बाइक का स्टैंड भी टूटा हुआ था।

इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर एफआरवी का स्टॉफ मौके पर पहुंचा। यहां से युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।