उत्तराखंड में लैंडस्लाइड:चंपावत में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद, दो दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
                    उत्तराखंड के चंपावत में स्वाला के पास सोमवार को लैंडस्लाइड के बाद टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे बंद हो गया। चंपावत के DM विनीत तोमर ने बताया कि सड़क पर आया मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा। अफसरों से कहा है कि वे ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करें।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पहाड़ धीरे-धीरे दरकना शुरू होता है और पूरा मलबा हाईवे पर आ जाता है। वहां कुछ गाड़ियां और कई लोग मौजूद हैं। पहाड़ दरकता देख वे पीछे की ओर भागते हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
शुक्रवार को चपेट में आने से बची थी बसउत्तराखंड में शुक्रवार को 14 मुसाफिरों को लेकर नैनीताल जा रही एक बस लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई थी। नैनीताल-ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर हाइवे पर आ गय...                
                
            









