
भोपाल की हबीबगंज थाना पुलिस ने 9 एकड़ भूमि को लेकर हुए एग्रीमेंट का उल्लंघन करने पर एक ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। फर्म ने एक ही परिवार के 16 सदस्यों की सहमति से उनकी करीब 9 एकड़ भूमि का 61 करोड़ रुपए में खरीदने का जनवरी 2020 में एग्रीमेंट किया था। इनमें अब पांच सदस्य मुकर रहे हैं, जबकि 11 सदस्य एग्रीमेंट पर सहमत हैं।
जांच में सामने आया, एग्रीमेंट के बाद पांचों आरोपी फर्म से करीब डेढ़ करोड़ रुपए ले चुके हैं। इससे यह साबित हो रहा कि आरोपियों की एग्रीमेंट में सहमति थी। मामले की शिकायत फर्म के पदाधिकारियों ने ग्राम निवेश कार्यालय पर्यावास भवन समेत पुलिस के अधिकारियों से की थी। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया।
जांच अधिकारी एसआई मनोज यादव ने बताया, फर्म की डायरेक्टर पल्लवी सिंह ने बावड़िया कला में 9 एकड़ भूमि बदवार परिवार के 16 सदस्यों से खरीदी थी। एग्रीमेंट के बाद अब तक फर्म सभी 16 सदस्यों को 9 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। इसके साथ ही 50 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी में लगे हैं। बकाया भुगतान एग्रीमेंट के शर्तों के अनुसार होना था। इसी बीच एग्रीमेंट में शामिल 16 सदस्यों में 5 सदस्य एग्रीमेंट से मुकर गए। इनका कहना है, फर्म से उन्होंने एग्रीमेंट नहीं किया है, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एग्रीमेंट किया था।
अनुमति की प्रक्रिया में लगाई आपत्ति
एसआई यादव ने बताया, फर्म ने एग्रीमेंट के बाद टीएनसीपी में अनुमति के लिए आवेदन लगाया था। इसी बीच एग्रीमेंट में शामिल पांच लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि फर्म से उनका एग्रीमेंट नहीं हुआ है। इसके बाद फर्म के पदाधिकारियों ने ग्राम निवेश कार्यालय पर्यावास भवन के साथ पुलिस से की। जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।