
मुखर्जी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात 10.30 बजे 6 बदमाशों ने कलेक्टर के दो ड्राइवरों के साथ बेल्ट और लाठियों से मारपीट की।मारपीट के बाद बदमाशों ने कलेक्टर की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। खुद को कुख्यात करने के लिए इन बदमाशों ने बेहरमी की सारी हदें पार कर दीं।
इसी मारपीट का वीडियो लोगों ने छत से रिकॉर्ड कर लिया था। ये वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल पुत्र सुनील जैन को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा गोलू सेन, दर्शन यादव, हरिओम शर्मा, गोलू सेन और गोलू के भाई को गिरफ्तार किया गया है।
वाहन पर फेंकी थी शराब की बोतल, मना किया तो हमला किया : जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के ड्राइवर लीलाधर विश्वकर्मा और रविंद्र राणे रामलीला चौराहे से विवेकानंद चौराहे की तरफ आ रहे थे। कलेक्टर की सरकारी बोलेरो से लीलाधर और रविंद्र कलेक्टर बंगले पर काम करने वाली बाई को छोड़कर वापस आ रहे थे। लीलाधर ने बताया कि इसी दौरान कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर शराब की बोतलें गाड़ी की तरफ फेंक रहे थे।
उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने गाड़ी रोककर मारपीट शुरू कर दी। दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएसपी ने कहा कि रविंद्र और लीलाधर बेतवा नदी का जलस्तर देखकर लौट रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिवाल्वर लाइसेंस निलंबित
कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने अस्पताल रोड निवासी 42 वर्षीय सिद्धार्थ जैन पुत्र सतीश जैन के रिवाल्वर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। एसपी एवं कोतवाली थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।