यूक्रेन पर हमले का 17वां दिन LIVE:रूसी सेना ने मेलिटोपोल के मेयर को किडनैप किया, जेलेंस्की बोले- ये IS के आतंकियों जैसी हरकत
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 17वां दिन है। रूसी सेना ने यूक्रेन की मेलिटोपोल सिटी के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण कर लिया। ये जानकारी यूक्रेन की संसद के ट्विटर एकाउंट पर दी गई है। इवान ने रूसी सेना को सहयोग करने से मना कर दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- ये IS(इस्लामिक स्टेट) के आतंकियों जैसी हरकत है।
जेलेंस्की ने कहा- यह रूसी सेना की कमजोरी का संकेत है। वे आतंक के नए लेबल पर हैं। वे यूक्रेनी अफसरों के प्रतिनिधियों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मेलिटोपोल के मेयर को किडनेप करना एक समुदाय के खिलाफ अपराध है। रूसी सेना इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की तरह हरकत कर रहे हैं।
ताजा अपडेट्स...
इटली ने रूसी अरबपति एंड्री मेलनिचेंको की करीब 4,436 करोड़ कीमत वाली यॉट सीज को सीज किया है। इटली के अधिकारियों का कहना है कि मेलनिचेंको पर ये कार्रवाई यूरोपीयन यूनियन के प्रतिबंधों के ...










