Thursday, September 25

रात के समय उपद्रवियों ने जलाई दो बाईक:रात को आग लगने की भनक से उठे से घर के लोग देखा तो खाक हो गई थी बाईक

शहर के वार्ड नंबर 5 में घर के बाहर खड़ी दो बाईकों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जब तक घरवालों को बाईकों के जलने की जानकारी मिली। तब तक दोनों बाइकें पूरी तरह जल चुकी थीं। वहीं पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस रात के समय गश्त नहीं लगाती है इसलिए ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं और उपद्रवियों के हौसले बुलंद रहते हैं। पूरी घटना रविवार सोमवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।

निवासी बिट्टू सैनी अपने घर में सो रहे थे। तभी रात में 2 बजे के समय घर के बाहर आग की लपटों को देखकर वो जगे तो देखा कि बाईकों में आग लगी हुई है। परिवारजनों ने पानी डालकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी तरह जल चुकी थीं। आनन-फानन में बिट्टू के परिवार वालों ने डायल-100 को घटना की जानकारी दी।

मौके पर एफआरवी की टीम तो पहुंची, लेकिन सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने की कह कर चलती बनी। बाइक मालिक बिट्टू सैनी ने बताया कि रात में उपद्रवियों ने बाईक में आग लगा दी। पता चला जब तक बाइकें जल चुकी थी। बाइक जलने से 80 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। इस पूरी घटना में बिट्टू का कहना है कि वे बाइक से फूल मालाएं बेचने का काम करते हैं। बाईक जलने से उनका रोजगार भी ठप हो गया है। अब वे अपनी रोजी रोटी कैसे चलाएंगे इसकी उन्हें चिंता सता रही है।