Thursday, September 25

विदिशा में THE BURNING CAR:चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 3 सवार, कार मालिक बोला- स्टेशन से घर जा रहे थे

एक चलती आर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। लोगों के बाहर निकलते ही कार की इंजन में लगी आग तेज हो गई। गनीमत थी कि कार में सवार तीनों लोग सही समय रहते बाहर निकले गए। देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से कार को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सोमवार देर रात 10.30 बजे के लगभग सांची रोड स्थित राजस्व आवास के सामने और मनोहर टॉकीज के नजदीक एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार मालिक दीपक नागर ने बताया कि स्टेशन से घर जा रहा था, तो रास्ते में उसने अपनी कार से धुआं निकलते हुए देखा। तो उसने गाडी को रोका धुआं ज्यादा निकलने लगा तो उसने कार में बैठे तीन बच्चों को बाहर निकाला तभी कार में आग लग गई।

दीपक ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। लेकिन जब तक आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका।