यूक्रेन पर हमले का 35वां दिन LIVE:मायकोलाइव में रीजनल हेडक्वार्टर पर गिरा रूसी रॉकेट, 12 की मौत; US का दावा- कीव के पास फिर सैनिक तैनात कर रहा रूस
रूस और यूक्रेन के बीच जंग 35वें दिन भी जारी है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसी बीच मायकोलाइव में रूस ने रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर रॉकेट अटैक किया है। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 33 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
इधर, रूस के हमला कम करने के फैसले के बाद ने यूक्रेन की राजधानी कीव से सैनिक पीछे हटाने लगे हैं, लेकिन अमेरिका ने इससे उलट दावा किया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कीव के आसपास दिख रही रूसी सेना की मूवमेंट, उसकी वापसी का नहीं, बल्कि रीडिप्लॉयमेंट यानी सैनिकों की नए सिरे से तैनाती का संकेत दे रही है।
जल्द हो सकती है पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात
डिप्लोमैटिक हल के लिए तुर्की में चल रही रूस-यूक्रेन डेलिगेशन की मीटिंग को रूसी डेलिगेशन ने इस मीटिंग को सकारात्म...










