कश्मीर के बडगाम जिले के छाताबग गांव में रविवार को शहीद पुलिसकर्मी इशफाक अहमद डार (26) के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। आतंकियों ने शनिवार को पुलिसकर्मी इशफाक और उनके भाई उमर अहमद डार (23) की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उमर छात्र था। दोनों को घर में घुसकर गोली मारी गई थी। दोनों भाई पूरे गांव में लोकप्रिय थे। मां ने रोते हुए कहा, मेरे बेटों का आखिर क्या कसूर था। बहन बोलीं, मेरे भाइयों को मारने वाले आतंकी असली कुरान को नहीं जानते हैं। वे अत्याचारी लोग हैं।