Thursday, September 25

ट्रक की चक्कर से बच्ची की मौत:सड़क पार करते समय 9 साल की बच्ची को टक्कर मारकर भागा ड्राइवर, लोगों ने पीछाकर पकड़ा

शमशाबाद में सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की माैत हाे गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक लेकर भागे ड्राइवर को लोगों ने पीछाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

शमशाबाद सिरोंज से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रतवा हाईवे पर 9 साल की निशा राजपूत पुत्री राम सिंह राजपूत को चपेट में ले लिया। बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी सिरोंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक ड्राइवर और उसके साथी भागने लगे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और बरूआखार गांव से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया।