Thursday, September 25

गंजबासौदा में ठगी:मोबाइल दुकानदार को फर्जी ऐप से पेमेंट शो करके युवती ने की 55 हजार 700 की ठगी, खाते में रुपए नहीं आने के बाद

बरेठ रोड स्थित पारस मोबाइल की दुकान पर पेमेंट फ्राड कर युवती ने दुकानदार को 55 हजार 700 रुपए का चूना लगा दिया। दुकानदार ने शहर थाने में एक आवेदन देकर महिला की शिकायत की है। पारस मोबाइल की दुकान चलाने वाले व्यापारी अभिनव जैन ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे के लगभग उनकी दुकान पर एक युवती आई जिसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढंक रखा था।

व्यापारी ने बताया कि उस युवती ने उनसे दो मोबाइल खरीदने की बात कही। इस पर उन्होंने युवती को मोबाइल पसंद कराए। इस दौरान युवती ने एक विवो मोबाइल कीमत 32990 रुपए और एक एमआई का मोबाइल कीमत 26999 रुपए पसंद किया। दुकानदार ने बताया कि ये दोनों मोबाइल 55 हजार 700 रुपए के थे। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा युवती को दोनों मोबाइल के बिल दिए गए और युवती ने इन दोनों मोबाइल का भुगतान पेटीएम एप से किया। इस दौरान युवती ने चालाकी से पेटीएम के फर्जी ऐप से पेमेंट से कर दी। स्क्रीनशॉट दिखा कर चली गई। 10-15 मिनट बाद भी दुकानदार के खाते में पैसे नहीं आए। जिसके बाद उन्होंने युवती को आसपास की दुकानों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ढूंढने की कोशिश की। शाम तक युवती नहीं मिली। वहीं अभिनव जैन ने बताया कि युवती ने अपना नाम स्वरा और अपना पता इंदौर का बताया है। उसका फोन नंबर बंद आ रहा है। शाम के समय दुकानदार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत शहर थाने में की है।