गर्मी की छुट्टियां खत्म, स्कूल खोलने को लेकर आई यह खबर
इंदौर. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब फिर से स्कूलों में बच्चों की चहल-पहल दिखाई देना शुरू हो गई हैं। 15 जून से शहर के कई निजी स्कूलों ने पढ़ाई शुरू कर दी। वहीं सरकारी स्कूल 17 जून से खुलेंगे। सीबीएसई स्कूलों ने 10 जून से ही पढ़ाई शुरू कर दिया है। 1 जुलाई से शहर के एमपी बोर्ड के निजी और सरकारी स्कूल पूरी तरह से खुल जाएंगे।
स्कूलों का सत्र यूं तो 1 अप्रेल से शुरू हो जाता है, लेकिन 15 अप्रेल से गर्मी की छुटिटयां लग जाती हैं। 15 जून से स्कूल खुलने का सिलसिला शुरू होता है, जो 1 जुलाई तक चलता है। बुधवार से एमपी बोर्ड के कई निजी स्कूल खुल गए। कुछ 20 जून तो सभी स्कूल 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। सरकारी स्कूलों को 17 जून से खोलने के निर्देश हैं। सरकारी शिक्षकों की छुट्टियां 28 मई से खत्म कर दी गई थीं। इस स्थिति में शिक्षकों ने पहले ही स्कूलों में आमद दे दी थी। हालांकि, अधिकांश शिक्षकों ...










