पैगंबर मोहम्मद पर की गई बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हुआ था, जो बाद में हिंसा में तब्दील हो गई। उग्र प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में पुलिस पर जमकर पथराव किया था। भाजपा ऑफिस के साथ डाकघर को आग के हवाले कर दिया था।
शुक्रवार के बाद शनिवार को भी हावड़ा के पांचाल में हिंसा भड़की थी। जिसे काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। अब आज रविवार को भी राज्य से हिंसा की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में प्रदर्शनकारियों ने एक लोकल ट्रेन को निशाना बनाया है। जिससे बंगाल के लालगोला रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।
पहले हाईवे पर किया हंगामा फिर स्टेशन पहुंच ट्रेन पर पथराव-
बताया गया कि नदिया में आज शाम लोगों ने पहले हाईवे को जाम करने की कोशिश की। जब पुलिस के जवानों ने लोगों को हाईवे से हटा दिया तो वहां से कुछ लोग बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जहां लोगों ने एक लोकल ट्रेन पर पथराव किया। स्थानीय लोगों और बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों के अनुसार उपद्रवियों ने प्लेटफॉर्म से गुजर रही एक लोकल ट्रेन पर पथराव किया। जिससे ट्रेन की कई बोगियों के खिड़की के कांच टूट गए। बाद में पुलिस और रेल पुलिस के जवानों पर उपद्रवी भाग निकले।
बीजेपी का आरोप- पुलिस के संरक्षण में हो रही हिंसा-
बताते चले कि नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर किए गए कमेंट के खिलाफ शुक्रवार को बंगाल के साथ देश के कई अन्य राज्यों में प्रदर्शन हुआ था। रांची में भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार जैसे राज्यों से भी सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें सामने आई थी।
अन्य राज्यों में पुलिस की सख्ती के बाद अब प्रदर्शन का दौर थम चुका है। लेकिन बंगाल में अभी तक प्रदर्शन और हिंसा हो रही है। इसको लेकर बीजेपी के लोग बंगाल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि बंगाल में पुलिस के संरक्षण में विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी ने इन हिंसक प्रदर्शनों के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार बताया है।