रविवार देर शाम बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन चार जख्मियों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एनएचस 219 पर ननना मोड़ के पास रविवार देर शाम हुआ।
बताया गया है कि चैनपुर की ओर से एक हाईवा सड़क निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था, जबकि सिरबिट गांव से ई-रिक्शा पर सवार होकर ग्रामीण बाजार करने हाट जा रहे थे। इसी दौरान सड़क निर्माण सामग्री लेकर आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा हाईवा में फंस गया। इससे ई-रिक्शा 100 मीटर तक घसीटता रहा और उसमें बैठे यात्री बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे।
हादसे में मरने वालों का नाम और पता-
मरने वालों छह लोगों में से तीन एक ही गांव के हैं। मृतकों की पहचान सिरबिट गांव निवासी जगरूप सिंह के पुत्र शिवगहन सिंह कुशवाहा (45), राम दहीन राम के पुत्र दिलीप राम (40), रघुवर राम के पुत्र ई-रिक्शा चालक भानू राम (35), रुखसाना खातून व शांति देवी तथा भभुआ थाना के भेकास गांव निवासी अर्जुन पासवान की पत्नी मुराही देवी (50) के रूप में हुई है। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हैं।
ई-रिक्शा में फंसे यात्रियों को किसी तरह से खींचकर निकाला-
हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर व जवानों ने ई-रिक्शा में फंसे यात्रियों को किसी तहर से बाहर निकाला और एंबुलेंस व अपनी गाड़ी से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल इंदल राम, शाहिल, मंजू देवी, दिनेश्वर चौबे की पत्नी व रुखसााना खातून का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।
एंबुलेंस आने में हुई देरी तो भड़का लोगों का गुस्सा-
बाद में रुखसाना और शांति देवी ने भी दम तोड़ दिया। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि मामले में हाईवा के चालक को पकड़कर थाना लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एंबुलेंस आने से देरी हुई, जिससे जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। जिससे लोगों का आक्रोश भड़क उठा। इससे नाराज लोगों ने चैनपुर-धरौली पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर देर शाम तक अड़े रहे।