CMO और शिकायतकर्ता के बीच विवाद, मारपीट हुई
सिरोंज. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालमुकुंद कुशवाह के छोटे भाई के वाटर प्लांट पर पहुंचे खाद्य-औषधि विभाग के दल ने जहां पानी के सैंपल लिए, वहीं दल के साथ पहुंचे शिकायतकर्ता संजीव पालीवाल द्वारा प्लांट में दस्तावेजों को खंगालने से नाराज सीएमओ भड़क गए। पालीवाल से पूछा गया कि वे किस हैसियत से आए हैं और दस्तावेजों को कैसे हाथ लगा रहे हैं। इस दौरान सीएमओ और पालीवाल के बीच जमकर हाथापाई हुई और उसका वीडियो वायरल हो गया। बाद में यह मामला थाने पहुंचा, लेकिन एफआईआर नहीं कराई गई।
शुक्रवार को नगर के रॉयल सिटी में मौजूद वाटर प्लांट पर पहुंचकर खाद्य एवं औषधि विभाग की पांच सदस्य टीम ने पानी के नमूने लेने की कार्रवाई की। इस दौरान शिकायतकर्ता संजीव पालीवाल भी वहां पहुंच गए। लेकिन जांच के समय प्लांट संचालिका रानी कुशवाह वहां पर मौजूद नहीं थीं। जब रानी कुशवाह को इस बात का पता लगा तो उन्होंने अपने जेठ नपा सीए...










