दतिया। एमपी में हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दतिया में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। एक बेकाबू ट्रक उफनती नदी में पलट गया। इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दतिया के बुहारा नदी में यह हादसा हुआ है। यहां दुरसडा थाना के बुहारा गांव में यह दुर्घटना हुई। एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुहारा नदी में गिर गया। इस भीषण हादसे में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ग्वालियर से कुछ लोग आईसर मिनी ट्रक में सवार होकर टीकमगढ़ के जतारा के लिए निकले थे। रास्ते में रात को ट्रक दतिया के पास घुवारा नदी में गिर गया।’ हादसे में अभी तक 3 बच्चों सहित 15 लोगों की मृत्यु हो गई है। रेस्क्यू कार्य जारी है।
ट्रक में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे- बताया जा रहा है कि ट्रक लोगों से भरा हुआ था तभी ये हादसा हो गया। ट्रक में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक बेकाबू हुआ और नदी में जा गिरा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुुरू किया गया।
पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य प्रारंभ किया। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण ट्रक नदी में गिरा। इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।