देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई। पीएम मोदी का आवास नो फ्लाइंग जोन और नो ड्रोन जोन के तहत आता है, ऐसे में यहां ड्रोन नजर आने की सूचना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह साढ़े 5 बजे की है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को ड्रोन देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत पीएम मोदी के आवास पर पहुंची, लेकिन कुछ नहीं मिला। आगे की जांच जारी है। इससे पहले अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
पीएम आवास के ऊपर उड़ा ड्रोन
पुलिस की जांच लगातार जारी है लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। सुबह 5ः30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच चल रही है।
एसपीजी से लेकर दिल्ली पुलिस तक अलर्ट
डीसीपी नई दिल्ली ने भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में एनडीडी नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी। आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष एटीसी से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास के पास कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का आवास नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। प्रधानमंत्री आवास का आधिकारिक नाम पंचवटी है और यह आम जनता के लिए बंद रहता है।