भारत Vs साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट LIVE:टीम इंडिया की जोरदार शुरुआत, बुमराह की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हुए मार्करम; अफ्रीका 37/2
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार रही। दिन की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को क्लिन बोल्ड कर टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए। अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन है। कीगन पीटरसन और केशव महाराज क्रीज पर हैं।
पहले दिन टीम इंडिया सिर्फ 223 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर मेजबान टीम को जल्द समेटने का दारोमदार रहेगा।
पहले सेशन में गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
भारतीय पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले सेशन से ही धावा बोला और जल्दी-जल्दी विकेट झटके थे। टीम इंडिया के गेंदबाजों को आज यही करना होगा। भारतीय गेंदबाज भी पहले सेशन में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जल्दी से आउट करना चाहेंगे, क्योंकि यह पिच शुरू में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साब...