Tuesday, September 23

भारत Vs बांग्लादेश एशिया कप सेमीफाइनल LIVE:टीम इंडिया को पहला झटका, शानदार फॉर्म में चल रहे हरनूर सिंह पवेलियन लौटे; स्कोर- 23/1

अंडर-19 एशिया कप में आज टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर हैं। उन्होंने बेहद धीमी शुरुआत की है। टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 7 ओवर में 15 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), तंजीम हसन साकिब, आशिकुर जमान, अरिफुल इस्लाम, नैमुर रोहमन

क्या कहता है इतिहास
भारतीय टीम कुल 6 बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमाया है। 2012 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप में विजेता घोषित किए गए थे। सेमीफाइनल की अन्य टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका ने आज तक ये टूर्नामेंट नहीं जीता है और न ही फाइनल में पहुंची है।

कमाल की फॉर्म में हैं यंगिस्तान
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। पहले ही मैच में टीम इंडिया ने UAE को एकतरफा मुकाबले में 154 रनों से हराया था। हालांकि दूसरे ही मैच में टीम को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबले में अंतिम गेंद पर 2 विकेट से मिली हार का मुंह देखना पड़ा था। इस हार के बाद टीम ने जोरदार वापसी की और अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। लीग स्टेज में भारतीय टीम 3 मैचों में मिली दो जीत और 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रही।

बांग्लादेश की बात करें तो टीम ग्रुप बी में टेबल टॉपर थी। टीम ने 3 मैच खेले थे और 2 में जीत दर्ज की। BAN ने नेपाल को 154 और कुवैत को 222 रनों के बड़े अंतर से हराया। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला कोविड के चलते स्थगित कर दिया गया था।

हरनूर पर रहेंगी नजरें
18 वर्षीय हरनूर सिंह ने इस टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग से सभी को खासा प्रभावित किया है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में उन्होंने UAE के खिलाफ 130 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। इस पारी में 11 चौके भी शामिल थे। दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी हरनूर ने मुश्किल परिस्थितियों में 59 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। AFG के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब बोला और उन्होंने 74 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से शानदार 65 रन बनाए। अभी तक खेले 6 यूथ वनडे मुकाबलों में युवा ओपनर ने 4 बार फिफ्टी+ का स्कोर बनाया है।

हरनूर के अलावा राज बावा ने भी अपने हरफनमौला खेल से छाप छोड़ी है। बावा दो पारियों में 68 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी चटका चुके हैं। राजवर्धन हैंगरगेकर ने भी 3 मुकाबलों में 5 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

PAK के सामने श्रीलंका
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जाएगा। पाक और श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 4 मैच खेले हैं और 3 में PAK टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें-
IND
: हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, मानव पारख, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, गर्व सांगवान, अंश गोसाई, रिशिथ रेड्डी, अमृत उपाध्याय।

BAN: महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), तंजीम हसन साकिब, आशिकुर ज़मान, अरिफुल इस्लाम, नैमुर रोहमन, रिपन मोंडोल, तहजीबुल इस्लाम, मुसफिक हसन।