Tuesday, September 23

U-19 एशिया कप फाइनल LIVE:श्रीलंका की खराब शुरुआत, 4 रन पर गंवाया पहला विकेट; 8वीं बार फाइनल खेल रहा है भारत

अंडर-19 एशिया कप में आज टूर्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। 4 ओवर तक SL का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में रवि कुमार चामिंडु विक्रमसिंघे को आउट कर टीम को पहला झटका पहुंचाया। चामिंडु विक्रमसिंघे 2 रन बनाकर आउट हुए।

SL की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा है, जबकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।

टीम इंडिया का इतिहास शानदार
भारतीय टीम 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में खेल रही है। टीम इंडिया सात बार की एशिया कप अपने नाम कर चुकी है। वह एशिया कप की सबसे सफल टीम रही। भारत सिर्फ 2017 में फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। श्रीलंकाई टीम का ये पांचवां फाइनल है। वह इससे पहले 1989, 2003, 2016 और 2018 का खिताबी मुकाबला खेल चुकी है। श्रीलंका 2018 के फाइनल में भारतीय टीम के हाथों हार गई थी।

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच को आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, डिज़्नी+ हॉटस्टार इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 103 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे। 90 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शेख रशीद टॉप स्कोरर रहे। वहीं, BAN के लिए कप्तान रकीबुल हसन के खाते में 3 विकेट आए।

बांग्लादेश के सामने 244 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 38.2 ओवर में 140 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। जीत के साथ ही युवा भारतीय ब्रिगेड ने 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा।

श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सामने सिर्फ 148 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में PAK 125 रन ही बना सका और मुकाबला 22 रनों से हार गया।

दोनों टीमें-
IND
– हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार।

SL– चामिंडु विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, दुनिथ वेलालेज (कप्तान), रानुदा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), यासिरू रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना।