नरेंद्र मोदी पहुंचे मॉरीशस, पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने एयरपोर्ट पर किया शानदार स्वागत
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय मॉरीशस (Mauritius) दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा एक राजकीय दौरा (स्टेट विज़िट) है। मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम (Navinchandra Ramgoolam) के न्यौते पर पीएम मोदी मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस (Port Louis) पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचे पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ। इस दौरान मॉरीशस के पीएम रामगुलाम भी वहाँ मौजूद रहे।
‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
पोर्ट लुईस पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन (Hambyrajen Narsinghen) ने बताया था कि पीएम मोदी का यह दौरा बेहद ही खास अवसर है। ऐसे में देश के सभी 34 मंत्री पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। साथ ही कई अन्य अधिकारी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
अहम ह...










