Tuesday, September 23

एलन मस्क ने किया खुलासा! यूक्रेन के IP एड्रेस से हुआ X पर साइबर अटैक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यूजर्स को सोमवार को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह साइबर अटैक बताया जा रहा है। जाने माने बिजनेसमैन और अमेरिका के DOGE (Department of Government Efficiency) विभाग के प्रमुख  ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर यूक्रेन क्षेत्र से साइबर अटैक का असर हुआ, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में X का सर्वर डाउन हुआ था।

क्या बोले एलन मस्क?

एलन मस्क ने X पर हुए साइबर अटैक पर बोला, “एक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है। हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। या तो एक बड़ा, समन्वित समूह और/या एक देश इसमें शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है।

यूक्रेन का IP अड्रेस जेनेरेट

एलन मस्क का दावा है कि एक्स पर साइबर अटैक यूक्रेन से हुआ है। मस्क ने कहा कि हमें अभी ठीक से पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन से जेनेरेट आईपी एड्रेस के साथ X सिस्टम को डाउन करने की कोशिश के लिए बड़ा साइबर अटैक किया गया था।

30-40 मिनट तक डाउन रहा X

एक्स दिन में कम से कम 30-40 मिनट तक डाउन रहा, जिसके बाद प्लेटफॉर्म कुछ यूजर्स के लिए काम करने लगा। प्लेटफॉर्म आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज दोपहर करीब 3 बजे अपने पीक पर था। डाउनडिटेक्टर ने एक्स डाउन होने को लेकर यूजर्स की शिकायतों में काफी उछाल देखा।