ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान चीन ने पाक के लिए की थी भारत की जासूसी, जानिए रिपोर्ट में क्या-क्या हुए खुलासे
आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले भारत के ऑपरेशन सिंदूर में चीन का कुटिल चेहरा उजागर हो गया है। अब सामने आया है कि संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की मदद के बहाने चीन भारत के साथ परोक्ष युद्ध कर रहा था। चीन ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी की थी। उसने पाकिस्तान को सैन्य मदद मुहैया कराने के साथ पाकिस्तानी सेना को सैटेलाइट सपोर्ट भी दिया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में भारतीय रक्षा मंत्रालय से जुड़े थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर जॉइंट वारफेयर स्टडीज’ (सीजेडब्ल्यूएस) के हवाले से यह खुलासा किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान का पलड़ा भारी करने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम के आगे दोनों की सांठ-गांठ टिक नहीं पाई।
ताजा रिपोर्ट से चीन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान को भारत की सैन्य तैनाती की निगरानी के लिए उसके एय...










