भारतीय कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, 24 घंटे में राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश
सीजफायर के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है। दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर तल्खी की राह पर हैं। भारत के एक्शन के बाद पड़ोसी मूल्क पाक बौखला गया है। भारत के बाद पाकिस्तान ने भी राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। पाक ने यह कार्रवाई गंभीर कूटनीतिक कदम उठाए है। इस घटनाक्रम ने पहले से तनावग्रस्त रिश्तों को और जटिल बना दिया है।
पाकिस्तानी डिप्लोमैट के भेष में छिपा था ISI का जासूस
भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को कथित जासूसी में संलिप्त पाए जाने पर देश छोड़ने का आदेश दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, उक्त अधिकारी की गतिविधियां राजनयिक मर्यादाओं के विपरीत पाई गईं, इसलिए उसे अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग को एक आपत्तिपत्र सौंपा गया है।
भारतीय राजनयिक क...