Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर
हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के कारण भोपाल से गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया
भोपाल. हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के कारण भोपाल से गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। मथुरा में जाटों ने हंगामा मचा दिया ह।ट्रेन कैंसिल होने से भोपाल स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कौन सी गाड़ियां हुई कैंसिल...
रेल प्रशासन को कोसते नजर आए
इस तरह के हालात हजारों यात्रियों के साथ रविवार को दोपहर से ही बन गए, जब रेलवे ने अचानक हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस और जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को जाट आंदोलन के कारण कैंसिल कर दिया गया। सबसे खास बात यह भी रही कि यात्रियों को दोनों स्टेशनों पर कोई यह बताने वाला तक नहीं था कि किन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। इस वजह से वे खासे परेशान हुए और रेल प्रशासन को कोसते नजर आए।
अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिलेशन की तारीख
12137 पंजाबमेल
11057 मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्स...






