Wednesday, October 22

प्ले स्कूल से हुए दोनों लापता माँ और बेटी

Betwaanchal news
Betwaanchal news

इंदौर. बेटी को घर के पास ही प्ले स्कूल से लेने गई एक महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उसके साथ उसकी तीन साल की बेटी का भी कोई पता नहीं है। मोबाइल भी वह घर छोड़कर गई हैं।

घटना जूनी इंदौर इलाके के प्रेम नगर की है। यहां रहने वाले एचडीएफसी बैंक के मैनेजर गुरप्रीतसिंह भाटिया के पिता जसपालसिंह ने पुलिस से बात की। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे बहू बलजीत कौर तीन साल की पोती गुरमनी को घर के पास ही स्थित प्ले स्कूल से लेने का बोलकर निकली थी। स्कूल से बेटी को लेने के बाद से ही दोनों लापता हैं। बच्ची का टिफिन भी स्कूल कैंपस में ही मिला है। परिजन को किसी अनहोनी की आशंका है।
वहीं, जूनी इंदौर टीआई पवन सिंघल का कहना है कि अब तक फिरौती का कोई कॉल नहीं आया है।
लापता हुई बलजीत का मायका सेंधवा का है। ससुर जसपालसिंह ने बताया उसके मायके में माता-पिता को भी जानकारी दे दी थी। वे इंदौर से सेंधवा जाने वाली बसों में उसे देर रात तक तलाशते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। इधर, इंदौर में सभी रिश्तेदारों के यहां भी तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।