नरेश जी तुम अग्रसेन जी महाराज को भूल गए। बयान पर फजीहत अब कहां जाएंगे जी
भोपाल। सोमवार को वर्षो से यूपी में सपा की सत्ता का लोभ करते हुए लाभ कमाने वाले नरेश अग्रवाल ने एकायक राज्य सभा का टिकिट कटने के बाद सपा से नाता तोड़कर सत्तासीन भाजपा का दामन थाम लिया। यहां कुछ बाते कहने योग्य है कि राजनीति में विचार आदर्श पूरी तरह लोप हो चुके है। कहां समाजवादी और अब सीधे दक्षिणपंथी भाजपाई हो गए नरेश भाई। फिर जैसा कि राजनीति में नेताओं के बिगड़ते बोल जीभ फिसलने से नहीं बदलते बल्कि सोची समझी भाषा के तहत बिगड़ते है। वहीं नरेश अग्रवाल जी ने गले में भाजपा का पट्टा लटकाने के साथ ही बोल दिया कि सपा ने उन्हें राज्यसभा न पहुंचाकर तो गलती की है। साथ ही जिसको भेजा जा रहा है, वह भी सम्मान की हकदार नहीं है। यदि राजनीति के इतर कोई बौद्धिक और समझदार व्यक्ति राज्यसभा पहुंचता है तो उसके पिछले रोजगार या कर्म से नाता जोड़कर घिनोनी शब्दावली प्रयोग किया जाता है। वे शब्द हम तो दोहराना नहीं चाहत...
