टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं… भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर ने दी बाहर करने की चेतावनी
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ने के बाद सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम में असंतोष पैदा होना स्वाभाविक है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हर स्तर पर फेल होन के जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का दबाव बढ़ रहा है तो वहीं हेड कोच गौतम गंभीर लगातार हार के बाद दबाव महसूस कर रहे हैं। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में व्हाइटवॉश कराया। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने की उम्मीदें भी धुल सकती हैं।
बहुत हो गया- गौतम गंभीर
बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के हैं। जिन्होंने मेलबर्न में खे...