पीएम मोदी को सुनने चार किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे घाटी के लोग, महिलाओं में दिखा उत्साह
जैसे-जैसे गर्मी तीखी होती गई, उधमपुर शहर से दस किलोमीटर दूर वालियां स्थित मोदी ग्राउण्ड में लोगों की भीड़ बढ़ती गई। यहां पीएम मोदी की रैली से लिए एक एकड़ क्षेत्र में बनाए पंडाल में करीब एक लाख लोगों के लिए लाल रंग की कुर्सियां लगाई गई। पंडाल को तीन भागों में बांटा गया था। सुबह 9 बजे से लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया। उनके वाहनों को चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। ऐसे में लोग पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचे।
रैली में महिलाओं ने दिखाया जोश
रैली के चलते श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग बदलना पड़ा। उधमपुर शहर में हर सौ मीटर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात नजर आया। सडक़ के दोनों ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर और कटआउट लगे हुए दिखे। टेंट में ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ लिखी टी शर्ट, नरेन्द्र मोदी के चेहरे जैसे मुखौटे और केसरिया रंग की टोपियां बांटी गईं। ...










