हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। महेंद्रगढ़ जिले में करीब 40 स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई है। थोड़ी देर में घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आज ईद-उल-फितर की छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था। ऐसे में अभिवावक सहित सभी लोग स्कूल प्रशासन पर सवाल भी उठा रहे हैं।
अनियंत्रित होकर पलट गई बस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बार में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि बच्चों को लेकर जा रही एक जीएल पब्लिक स्कूल की बस नारौल में उन्हानी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो चुकी है। कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।
नशे में था ड्राइवर, 120 की स्पीड से चल रही थी बस
महेंद्रगढ़ के कनीना में एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए एक छात्र का कहना है कि ड्राइवर नशे में था। वह बस को 120 की स्पीड से चला रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ गया।