सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह केस के लिए SIT गठित, ये 3 बड़े अफसर करेंगे जांच
मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादास्पद बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर लिया गया है। ये तीन आईपीएस अफसर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए बयान के मामले में जांच करेंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि, 19 मई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह की ओर से माफी नामा दायर किया गया, जिसे कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि, ‘ऐसी गंदी टिप्पणी जिसपर पूरा देश शर्मिंदा है..’ कहकर माफीनामा खारिज कर दिया था। साथ ही, कोर्ट ने डीजीपी मध्य प्रदेश को मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से डीजीपी को दिए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि, एसआईटी का गठन बिना कोई देर किए मंगलवार सुबह 10 बजे तक किसी भी स्थिति में...