450 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, लाडली बहनों को अब मिलेंगे हर महीने 1250 रुपए
भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन के दौरान राखी के पावन त्यौहार से पहले बहनों पर जमकर प्यार बरसाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक कर प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए राखी के लिए ट्रांसफर किए। साथ ही ये भी ऐलान किया कि अक्टूबर के महीने से लाडली बहनों को हर महीने 1000 नहीं बल्कि 1250 रुपए दिए जाएंगे
सीएम शिवराज के भाषण की मुख्य बातें..
- सावन के महीने में घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में दिलाया जाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाई जाएगी।
- सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा।
- जहां 50% से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी, वहां शराब दुकान बंद कर दी जाएगी।
- राखी ...










