पाकिस्तान चुनाव में लड़ी हिंदू महिला सवीरा प्रकाश की हुई हार
पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार, 8 फरवरी को आम चुनाव हुए और कई लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हालांकि वोटिंग प्रतिशत ज़्यादा नहीं रहा और सिर्फ 45% वोटर्स ने ही वोट डाला। वोटों की गिनती जारी है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (PTI) के सदस्यों ने निर्दलिओय चुनाव लड़ा है और वो नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) की पीएमएल-एन (PML-N) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तान में कुछ ऐसा भी हुआ जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बुनेर (Buner) जिले से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People's Party - PPP) के टिकट पर पहली बार पाकिस्तान में एक हिंदू महिला ने चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने वाली महिला हिंदू प्रत्याशी का नाम सवीरा प्रकाश (Saveera Parkash) है। सवीरा की सीट का परिणाम सामने आ चुका है।
सवीरा को नहीं मिली जीत
बुनेर से सवीरा को जीत नही...










