
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद कमलनाथ मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने अब आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा है कि यह पार्टी तय करेगी, जो चुनाव जीतेगा उसे उतारा जाएगा। इधर, कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों पर भी कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मध्यप्रदेश में अब लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। कमलनाथ के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए जीतू पटवारी कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव के रिजल्ट और प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है।
जब मीडिया ने कमलनाथ या नकुलनाथ में से किसी एक को छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल किया तो कमलनाथ ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी, अभी कोई बातें तय नहीं हैं, सबसे चर्चा हो रही है, जो जीतता है, उसे पार्टी तय करेगी। कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन के भाजपा में जाने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि अब सब स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी में बंधे हुए तो नहीं हैं।
क्या भाजपा ज्वाइन करेंगे कमलनाथ
इस बीच कांग्रेस के साथ दूरी बनाने की खबरों और भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों की खबरें भी आ रही थी। जब छिंदवाड़ा के एयर स्ट्रीप से बाहर निकलते समय कमलनाथ को मीडिया कर्मियों ने भाजपा ज्वाइन करने पर सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अफवाह तो चलती रहती है।
ऐसा माना जा रहा है कि 2018 के चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले कमलनाथ इस पद से हटने के बाद से नाराज चल रहे हैं। इस बार कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कमलनाथ की संगठनात्मक क्षमता और उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगे थे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस है, जिस पर नकुलनाथ सांसद हैं।
