पीएम मोदी के सवाल से घबरा गए भाजपाई, उधर रो पड़ीं भाजपा नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर आए जिनकी एयरपोर्ट पर आगवानी बुथ अध्यक्ष व महामंत्री ने की। उस दौरान मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है वोटिंग कम होगी इंदौर में, ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने तपाक से जवाब दे दिया कि नहीं पूरा संगठन लगा हुआ है। हम अच्छी वोटिंग कराएंगे और लाखों वोटों से जीतेंगे।
धार और खरगोन की सभा को संबोधित करने के लिए मोदी मंगलवार को इंदौर आए थे। नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे की पहल पर पहली बार आम कार्यकर्ता यानी बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री को आगवानी का मौका मिला, जबकि हर बार सांसद, मंत्री व विधायक उनका स्वागत करने जाते थे। आते ही मोदी ने सभी से नाम और बूथ नंबर पूछा।
विधानसभा पांच के बूथ नंबर 154 के अध्यक्ष रवि सुमन ने बताया कि परिचय लेने के बाद में मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है, इंदौर में वोटिंग कम होगी। ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है। स...










