लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मध्यप्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदाता कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गज नेताओं का भाग्य वोटिंग मशीन में दर्ज हो जाएगा। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शामिल हैं।
भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल सीटों पर 127 प्रत्याशियों का फैसला 1.77 करोड़ करोड़ मतदाता करेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी भोपाल और सबसे कम 7 भिंड में हैं। मध्यप्रदेश में पहले चरण में 67.75 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 58.59 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
अनुपम राजन ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। मतदान केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंध किया गया है। मैं भी वोट डालने गया तो मोबाइल लेकर नहीं गया था। मीडिया को एक स्थान तक ही जाने की अनुमति है।
तेज धूप और गर्मी के कारण मतदान केंद्रों पर भीड़ कम हुई। सुबह मतदान शुरू होने के वक्त सभी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।
भितरवार 26.66 फीसदी
डबरा27.34 फीसदी
ग्वालियर23.42 फीसदी
ग्वालियर पूर्व 32.51 फीसदी
ग्वालियर ग्रामीण28.59 फीसदी
ग्वालियर दक्षिण25.55 फीसदी
करैरा31.11 फीसदी
पोहरी33.09 फीसदी11.30 AM
हरदा जिले की स्थिति
टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक 31. 65 प्रतिशत हुआ मतदानदेवास जिले की स्थिति
देवास जिले के खातेगांव विधानसभा में 11 33.56 प्रतिशत मतदान
कई देशों के प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग स्थानों पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने आए हैं। फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आज भोपाल के आनंद नगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान की प्रक्रिया देखी। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा भी की।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक मध्यप्रदेश में मंगलवार को 9 लोकसभा क्षेत्रों की 19 सीटों पर सी 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक मध्यप्रदेश में 14.43 फीसदी मतदान हो गया था।
अटेर-12.60, भिण्ड-9.88, लहार-12.00, मेहगांव-11.88, गोहद-13.08, दतिया-11.56, भांडेर-12.70, सेंवढ़ा-15.189.53 AM
भोपाल लोकसभा सीट: विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
शुरुआती ढाई घंटे के आंकड़ों के अनुसार मतदान में सबसे आगे सीहोर हैं यहां सुबह 9 बजे तक 15.92 फ़ीसदी मतदान हो गया था। वहीं 11 फ़ीसदी मतदान के साथ हुजूर सबसे पीछे है। इसी प्रकार बैरसिया में 15.39 फीसदी, दक्षिण पश्चिम में 12.10 फीसदी, मध्य विधानसभा में 12.88 फ़ीसदी, उत्तर विधानसभा में 12.59 फ़ीसदी, गोविंदपुरा में 15 फ़ीसदी और नरेला विधानसभा में 14.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
भोपाल लोकसभा सीट के अंतर्गत शुरुआती ढाई घंटे में भोपाल में 13.61 फ़ीसदी मतदान अब तक दर्ज किया गया है। जिसमें से भोपाल की मध्य विधानसभा में सिर्फ 12.88 फ़ीसदी ही मतदान हुआ। इस मामले में सबसे आगे 15 फ़ीसदी के साथ सीहोर विधानसभा चल रही है।
भितरवार 11.37%
डबरा 12.37%
ग्वालियर 10.90%
ग्वालियर पूर्व 10.9%
ग्वालियर ग्रामीण 13.20%
ग्वालियर दक्षिण 11.62%
करैरा 15.35%
पोहरी 17.05
सुबह 9.30 बजे की स्थिति9.15 AM
9 देशों के प्रतिनिधि भोपाल में
भिंड शहर के बीटीआई मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे राघवेंद्र खटीक को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। गोली पेट में लगी है। दो आरोपी महावीर नगर से बाइक पर सवार होकर आए थे। घयल को जिला अस्पताल भेजा। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर कम्युनिकेशन टीम और वेब कास्टिंग टीम द्वारा आज सुबह से ही निगरानी हो रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया। कम्युनिकेशन व वेबकास्टिंग में तैनात कर्मियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
शिवपुरी शहर में गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग स्थिति देखी। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहेगा तथा भाजपा के पक्ष में लोग वोट करेंगे।
मध्यप्रदेश में पहले और दूसरे चरण में वोट प्रतिशत कम रहा है। 7 मई और 13 मई को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं। पहले दो चरण में 12 सीटों पर वोट डाले गए थे। इनमें वोट प्रतिशत का कारण िवाह और गर्मी भी बताया गया है।
भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी पत्नी के साथ वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि आप अपने मतदान केंद्र पर जाएं और वोट जरूर करें। लोकतंत्र में यह महत्वपूर्ण अधिकार मिला है। हमें इस अधिकार को जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए।
मुरैना के अंबाह के कुम्हारपुरा गांव के पोलिंग बूथ पर लोगों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि हाथी का बटन दबा रहे हैं और कमल की पर्ची निकल रही है। बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने आपत्ति दर्ज कराई है।
भोपाल संसदीय क्षेत्र की नए भोपाल, पुराने भोपाल, बीएचईएल क्षेत्र समेत आसपास से खबर आ रही है कि वहां सुबह 7 बजे से पहले ही लोग पहुंच गए थे। सुबह मतदाताओं में उत्साह देखा गया। मध्य विधान सभा क्षेत्र में इतवारा रोड के बूथ पर किन्नर भी मतदान करने पहुंचे।
मध्य विधानसभा क्षेत्र में सुबह के पहले घंटे में किन्नर समाज से कुछ लोग मतदान के लिए पहुंचे। पत्रिका ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी समस्या के प्रति कोई भी सरकार, कोई भी पार्टी ध्यान नहीं दे रही है। मुफ्त में ही मतदान कर रहे हैं, वह भी सिर्फ इसलिए कि हिंदुस्तानी है। हम ये चाहते हैं कि हर व्यक्ति को रोजगार मिले और गरीब के घर में सुकून का चूल्हा जले।
विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत श्री गुरू रविदास आश्रम में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 187 व 188 में पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें गई थीं। मतदान केन्द्र 129 शासकीय प्राथमिक विद्यालय दुल्लपुर व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी कतारें देखी गईं।
मोदी आज खरगोन और धार के दौरे पर
मंगलवार को मोदी धार और खरगोन के दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 9.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर वे हेलीकॉप्टर से धार रवाना होंगे। वहां से खरगोन पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे इंदौर लौटेंगे। उनकी अगवानी व विदाई के लिए नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने नवाचार किया है। मोदी का अभिनंदन ठेठ बूथ कार्यकर्ता करेगा। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जितवाने वाले बूथ अध्यक्ष व महामंत्री के नाम निकाले गए हैं। 30 कार्यकर्ताओं में सात महिलाएं हैं। उसमें एक पार्षद विनिता मौर्य भी हैं, जिन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली है। बड़ी बात ये है कि 16 बूथ अध्यक्ष व महामंत्री का चयन जीत के आंकड़े पर किया गया, बाकी कार्यकर्ताओं की सूची चुनाव में कड़ी मेहनत के आधार पर बनाई गई।
सिंधिया बोले मां की तबीयत अभी नाजुक है
ग्वालियर. केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में कहा, मां माधवीराजे सिंधिया की तबीयत अभी नाजुक है। इलाज चल रहा है। रविवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार को बीच में छोड़कर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दिल्ली रवाना हो गए थे। सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस फेज में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम मध्य प्रदेश की सात की सात सीटों पर भी फहराएगा। इस फेज में चार हमारे यानी ग्वालियर अंचल की और तीन भोपाल डिविजन की हैं।