प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर आए जिनकी एयरपोर्ट पर आगवानी बुथ अध्यक्ष व महामंत्री ने की। उस दौरान मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है वोटिंग कम होगी इंदौर में, ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने तपाक से जवाब दे दिया कि नहीं पूरा संगठन लगा हुआ है। हम अच्छी वोटिंग कराएंगे और लाखों वोटों से जीतेंगे।
भावुक हुई भाजपा नेत्री
मोदी की आगवानी करने वालों की फेहरिस्त में महिला नेत्रियां भी थी। सांवेर के निपानिया मंडल की वंदना सिंह के पास जब मोदी पहुंचे तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू आ गए। इस पर मोदी ने सिर पर हार रखकर उन्हें शांत कराया। सिंह बोली कि हमने कभी नीहं सोचा था कि आपसे मिलने का मौका मिलेंगा।
लौटते समय बोले राम-राम
खरगोन की सभा से लौटकर इंदौर आए मोदी का स्वागत करने के लिए लोकसभा संयोजक रवि रावलिया व सहसंयोजक गोपाल गोयल के साथ बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री पहुंचे थे। एक एक से उन्होंने नाम व पद पूछा। फ्लाईट में चढऩे से पहले मोदी बोले कि सभी को राम-राम। ये सूनकर सभी ने एक साथ राम-राम कर उन्हें विदा किया।