यौन शोषण के आरोप में निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
27 अप्रैल को देश छोड़ने के बाद से फरार चल रहे हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना आखिरकार शुक्रवार को सुबह 12.52 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (T2) पर विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों सहित कड़ी सुरक्षा के बीच उतरे। म्यूनिख से आई लुफ्थांसा फ्लाइट (LH0764) से उतरते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
SIT ने सेक्स टेप मामले में उन्हें गिरफ्तार किया
निलंबित जनता दल (सेक्युलर) नेता को CISF, SIT और कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने रात करीब 1.07 बजे विमान से एक वाहन तक पहुंचाया। ऐश-ग्रे रंग की हुड वाली जैकेट और ट्रैक पैंट पहने हुए, शांत दिखने वाले प्रज्वल को तुरंत हवाई अड्डे के पास इंतजार कर रहे पुलिस वाहन में ले जाया गया, जो उन्हें शहर में CID मुख्यालय और अंदर SIT कार्यालय ले गया। बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया और फिर कानूनी प्रक्रियाएं पूर...










