3.29 करोड़ की एक नौकरी! कंपनी को सब्सिडी पर सवाल उठा कर पलटे कुमारस्वामी, जानिए पूरा मामला
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कंपनियाें को ज्यादा सब्सिडी देने और उनसे कम रोजगार पैदा होने पर सवाल उठाया है। गुजरात में एक सेमीकंडक्टर कंपनी को करीब 16,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने और बदले में 5000 लोगों को रोजगार देने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक नौकरी करीब 3.20 करोड़ रुपए के बदले मिल रही है। हालांकि शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन में कही इस बात से कुमारस्वामी शनिवार को पलट गए।
स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बात काे गलत तरीके से पेश किया गया, उन्हाेंने गुजरात का नाम ही नहीं लिया। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश लाना देश की रणनीति का हिस्सा है और देश को इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में ज्यादा सतर्क रहेंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र मंड्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारस्...










